चुनावी दंगल में 5 प्रत्याशी मैदान में है. जिनमें झापा से मेनोन एक्का, बीजेपी से बसंत सोरेंग, कांग्रेस से बिक्सल कोंगाड़ी, सेलेंग पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कंडुलना व निर्दलीय बसंत डुंगडुंग शामिल हैं.
झारखंड के सिमडेगा में कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को प्रचार थम गया. प्रचार के अंतिम दिन कई कद्दावर नेताओं सहित प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. पिछले दो दिनों से मौसम के बिगड़े मिजाज के बावजूद बड़े नेता प्रचार अभियान में जुटे रहे.
एक ओर प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू प्रत्याशी बिक्सल कोंगाड़ी के पक्ष में कोलेबिरा मुख्यालय के अलावा आसपास के गांवों में प्रचार करते नजर आये, तो दूसरी ओर जेएमएम सुप्रीमो व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी सह झापा प्रत्याशी मेनोन एक्का के पक्ष में जनसंपर्क किया. हालांकि हेमंत सोरेन की जलडेगा में प्रस्तावित जनसभा समय समाप्त होने के कारण रद्द हो गयी. प्रचार के अंतिम दिन स्थानीय नेताओं को छोड़ भाजपा के बड़े नेता मैदान से दूर रहे.
हेमंत सोरेन ने कहा कि कोलेबिरा में महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. बीजेपी को कोलेबिरा ही नहीं पूरे झारखंड से हटाने की मुहिम हमने छेड़ी है. उसमें जरूर कामयाबी मिलेगी.
इस चुनावी दंगल में 5 प्रत्याशी मैदान में है. जिनमें झापा से मेनोन एक्का, बीजेपी से बसंत सोरेंग, कांग्रेस से बिक्सल कोंगाड़ी, सेलेंग पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कंडुलना व निर्दलीय बसंत डुंगडुंग शामिल हैं. आगामी 20 दिसंबर को मतदान होना है. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 188529 है, जिनमें पुरूष वोटर 95001 तथा महिला वोटर 93528 हैं. इनके लिए 270 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं.
इस चुनावी दंगल में 5 प्रत्याशी मैदान में है. जिनमें झापा से मेनोन एक्का, बीजेपी से बसंत सोरेंग, कांग्रेस से बिक्सल कोंगाड़ी, सेलेंग पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार अनिल कंडुलना व निर्दलीय बसंत डुंगडुंग शामिल हैं. आगामी 20 दिसंबर को मतदान होना है. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 188529 है, जिनमें पुरूष वोटर 95001 तथा महिला वोटर 93528 हैं. इनके लिए 270 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं.
बुधवार को ईवीएम के साथ कर्मियों को बूथ के लिए रवाना किया जाएगा.
इधर उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. खासकर सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किये गये हैं. बता दें कि कोलेबिरा विधानसभा का अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. इसी के मद्देनजर एसएसबी और सीआईएसएफ की 3-3 कंपनियां, सीआरपीएफ की 5 तथा जैप की 12 कंपनियां व जिला बल के सैकड़ों जवानों को अभियान एसपी निर्मल गोप के नेतृत्व में तैनात किया गया है.
इधर उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. खासकर सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किये गये हैं. बता दें कि कोलेबिरा विधानसभा का अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. इसी के मद्देनजर एसएसबी और सीआईएसएफ की 3-3 कंपनियां, सीआरपीएफ की 5 तथा जैप की 12 कंपनियां व जिला बल के सैकड़ों जवानों को अभियान एसपी निर्मल गोप के नेतृत्व में तैनात किया गया है.
0 comments:
Post a Comment