चुनाव प्रचार खत्म, 20 दिसंबर को होगी वोटिंग, नतीजे 23 को
कांग्रेस ने किया सबसे ज्यादा खर्च, पांच प्रत्याशी मैदान में
नरेंद्र अग्रवाल (सिमडेगा). कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को प्रचार थम गया। अब यहां 20 दिसंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे। मतदाता महज एक साल के लिए यहां से विधायक चुनेंगे।
यह उपचुनाव झारखंड का सबसे सस्ता चुनाव होगा। इस चुनाव को लेकर क्षेत्र में न तो कोई बड़ा मंच सजा, न बड़े नेताओं की सभा हुई। झंडा-बैनर-पोस्टर भी कम ही दिखे। प्रचार गाड़ियों की भागमभाग और शोर-गुल भी ऐसा नहीं था, जैसा आम चुनावों में दिखता है। पार्टियों ने एक-एक प्रखंड में महज तीन-चार गाड़ियां ही लगा रखी थीं। राष्ट्रीय पार्टियों सहित अन्य दलों ने प्रखंड मुख्यालय में चुनाव कार्यालय तो खोले मगर खर्च कम होने से वहां ज्यादा चहल-पहल नहीं दिखी। स्थानीय नेताओं को भी गाड़ियों और भोजन-पानी के लिए काफी हिसाब से पैसे दिए गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार दो दिन कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में रहे, लेकिन कोई बड़ी चुनावी सभा नहीं हुई। कांग्रेस के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव पहुंची, लेकिन इनके कार्यक्रम नुक्कड़ सभाओं जैसे रहे। भाजपा से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा पांच दिन प्रचार करते रहे, लेकिन तामझाम वाली कोई सभा नहीं हुई। प्रचार के अंतिम दिन झापा उम्मीदवार मेनन एक्का के समर्थन में प्रचार के लिए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आए, पर सभा की जगह गांवों में रोड शो किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लौट आए।
कांग्रेस ने किया सबसे ज्यादा खर्च
पार्टियों ने अब तक चुनाव खर्च का जो ब्योरा दिया है, उसके मुताबिक सबसे ज्यादा कांग्रेस ने 6.10 लाख, झापा ने 3.51 लाख, भाजपा ने 3.5 लाख रुपए खर्च किए हैं। यह अंतिम ब्योरा नहीं है।
पांच प्रत्याशी मैदान में
झापा की मेनन एक्का, भाजपा के बसंत सोरेंग, कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी, सेंगल पार्टी के अनिल कंडूलना और निर्दलीय प्रत्याशी बसंत डुंगडुंग।
0 comments:
Post a Comment